मांझी का हमला, कहा- मोदी सरकार को देता हूं दस में से शून्य अंक

Sunday, May 27, 2018 - 12:53 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरी तरह से विफल साबित हुआ है। मांझी ने मोदी सरकार को दस में से शून्य अंक दिए हैं। 

जीतनराम मांझी ने कहा कि सरकार ने देश की जनता के साथ किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। किसानों को कोई राहत नहीं मिली है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिले हैं। दलितों के अधिकारों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। 

मांझी ने कहा कि पिछले चार सालों में एससी-एसटी के अधिकारों में कटौती हुई है। 24 घंटे में 25 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार किसानों को दोगुना समर्थन मूल्य देने की बातें करती हैं लेकिन उनको डेढ़ गुना मूल्य भी नहीं मिल रहा। 

बता दें कि शनिवार को मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। जहां भाजपा के लोगों ने इस दिन अपनी उपलब्धियों को गिनवाया वहीं विपक्ष ने इस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया। 

prachi

Advertising