तेजप्रताप के साइकिल से गिरने पर JDU का तंज, कहा- यात्रा से पहले हो गया बड़ा अपशगुन

Friday, Jul 27, 2018 - 06:56 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव गुरुवार को साइकिल चलाने के दौरान पटना की सड़क पर गिर गए। इस पर जदयू ने करारा तंज कसते हुए कहा कि जिसे साइकिल चलाना नहीं आता वह बिहार क्या चलाएगा? जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि साइकिल यात्रा से पहले ही तेजप्रताप का गिरना बहुत बड़ा अपशगुन है।

राजीव रंजन ने कहा कि शनिवार को राजद के द्वारा साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इसी का निमंत्रण लोगों को देने के लिए तेजप्रताप साइकिल पर सवार हुए थे लेकिन पहले ही गिर पड़े। उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने केवल अपने परिवार के बारे में ही सोचा। अब उनके बेटे राज्य को चलाने निकले हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू के दोनों बेटों को वंशवाद का लाभ मिला है। उन्हें राजनीति का कोई ज्ञान नहीं है। 

गौरतलब है कि गुरुवार को तेजप्रताप यादव राजद द्वारा निकाली जा रही यात्रा का निमंत्रण देने साइकिल पर सवार होकर निकले लेकिन अपने ही स्कॉर्ट वाहन से टकराकर सड़क पर गिर गए थे। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 

prachi

Advertising