शरद का बिहार दौरा जदयू के निशाने पर, कहा- एक परिवार को बचाने की कर रहे हैं यात्रा

Tuesday, Sep 26, 2017 - 12:18 PM (IST)

बिहारः महागठबंधन की टूट से बाद से ही बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। जदयू के बागी नेता शरद यादव लगातार पार्टी पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। उनके पर जदयू भी लगातार पलटवार करता हुआ दिखाई दे रहा है। जदयू ने शरद के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका यह दौरा एक परिवार को बचाने के लिए है। शरद भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे व्यक्ति के साथ खड़े हैं, जो कि सरासर गलत है।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शरद यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए जा रहे बयान बेबुनियाद है और पार्टी को उनसे ऐसे बयानों की उम्मीद भी नहीं थी। शरद ने 'बिहार में अंधेर नगरी, चौपट राजा' का जो आरोप लगाया है वह बिल्कुल गलत है। आरसीपी सिंह ने यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि हम उनको अब तक झेल रहे थे, पर अब ओर नहीं। 

जदयू के बागी नेता शरद यादव सोमवार से बिहार में दूसरे चरण की यात्रा कर रहे हैं। उनकी यह यात्रा 25 से 28 सितंबर तक चलेगी। इस दौरे के दौरान वह जनता से बातचीत करते हुए अपने दल को मजबूत करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।  


 

Advertising