बिहारः लोकसभा चुनाव को लेकर JDU की बैठक, कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल

Sunday, Jun 03, 2018 - 06:15 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर रविवार को जदूय के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद जदयू के महासचिव पवन वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए से बिहार का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। नीतीश की अगुवाई में ही लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।

पवन वर्मा ने सीटों के बंटवारे पर कहा कि जब समय आएगा तब सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पार्टी की सामान्य बैठक थी इसी को लेकर आज हम पटना आए थे। उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज मिलने पर पवन कुमार ने कहा कि यह मांग जारी रहेगी। इस मांग को स्वयं नीतीश कुमार जी ने उठाया है। बिहार की जनता और उनके विकास के लिए यह आवश्यक है कि राज्य को विशेष दर्जा दिया जाए। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी सहित नेता पवन वर्मा भी उपस्थित रहे। 

prachi

Advertising