JDU ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, जानिए कौन-कौन बना उम्मीदवार

Wednesday, Apr 25, 2018 - 11:33 AM (IST)

पटनाः जदयू (जनता दल यूनाइटेड) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी इससे पहले भी एक सूची जारी कर चुकी है। कुल मिलाकर जदयू ने 27 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष महिमा पटेल ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

पदमा प्रकाश, डीएम भट्टाड, वेंकनगौड़ा, शरणबसय्या मठ, विजय कुमार एन, डॉ एन निथ्यानदं, बसवराज एस देसाई, अब्दुल मजीद, वीरप्पादेवारू आरएस, श्रीनिवास एन और जावेद अहमद बेलगामकर को प्रत्याशी बनाया गया है। 

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। 15 मई को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई है। इस समय कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और यह चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही अहम माने जा रहें हैं। कांग्रेस अध्यक्ष चुनावों के कारण लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहें हैं।

prachi

Advertising