जदयू के वार पर राजद का पलटवार, नेताओं सहित मुख्यमंत्री को दी यह चुनौती

Saturday, Jun 02, 2018 - 01:50 PM (IST)

पटनाः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद और सत्ताधारी पार्टी जदयू के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। सत्तापक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौैका गंवाते नहीं हैं। राजद ने तेजस्वी यादव की शिक्षा पर सवाल उठाने पर जदयू नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है। 

राजद प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने तेजस्वी यादव की तुलना कालिदास और तुलसीदास से की है। उन्होंने कहा कि दोनों के पास कोई डिग्री नहीं थी इसके बावजूद उन्होंने कई बड़े ग्रन्थ लिखे। भाई वीरेन्द्र ने जदयू नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश को चुनौती देते हुए कहा कि वह किसी भी भाषा में तेजस्वी से डीबेट कर लें, अगर तेजस्वी हार जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। 

बता दें कि जदयू नेता ने तेजस्वी द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत भाषा का उपयोग कर ट्वीट करने पर नाराजगी व्यक्त की थी। इसी दौरान जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी की शिक्षा पर सवाल खड़े किए थे। 

prachi

Advertising