जदयू का पलटवार, कहा- क्या तेजस्वी अपनी संपत्ति का ब्यौरा स्टांप पेपर पर लिखकर देंगे?

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 07:23 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह स्टांप पेपर पर लिखकर दें कि उनका बेटा राजनीति में नहीं आएगा। तेजस्वी के इस वार पर जदयू ने करारा पलटवार किया है। 

जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी को ट्विटर बउआ कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि क्या आप अपनी संपत्ति का ब्यौरा स्टैंप पेपर पर लिखकर देंगे? आप लिख कर देंगे कि आपके पिता लालू प्रसाद चारा घोटाले में शामिल नहीं थे?

नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी ऐसे परिवार से आते हैं जिस परिवार के छह सदस्यों पर भ्रष्टाचार, बेनामी संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले चल रहें हैं। उन्होंने कहा कि अन्य युवाओं को छोड़िए आप और आपके भाई तेजप्रताप यादव जो बिहार में मंत्री बन पाए हैं वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है। 

बता दें कि मंगलवार को जदयू युवा सम्मेलन में नीतीश कुमार ने कहा था कि कुछ युवा परिवार के कारण राजनीति में आ गए हैं। उनको कोई काम नहीं, बस रोज ट्वीट कर देते हैं। इस बयान पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश स्टांप पेपर पर लिखकर दें कि उनका बेटा राजनीति में नहीं आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News