सीटों के बंटवारे पर जदयू ने दिया बयान, कहा- 25 से कम सीटों पर लड़ने का सवाल ही नहीं उठता

Thursday, Jun 07, 2018 - 04:30 PM (IST)

पटनाः आगामी लोकसभा चुनावों के चलते बिहार में सीटों को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जदयू के नेशनल जनरल सेक्रेटरी श्‍याम रजक ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 25 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। अगर एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे का फायदा उठाना चाहती है तो उसे जदयू के साथ न्‍याय करना होगा।

श्‍याम रजक ने कहा कि बिहार में न्यायपालिका में आरक्षण है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में यह क्यों नहीं लागू किया जा सकता है? यह बीजेपी के इरादों पर संदेह उठाता है। यदि वह अम्बेडकर और दलितों के प्रति समर्पित हैं, तो उन्हें दलितों और बिहार के साथ न्याय करना चाहिए। इसको एक मजबूत गठबंधन साबित करने के लिए भाजपा को हमें सम्मानजनक साझेदारी देना चाहिए।

जदयू के नेशनल जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि हम विचारधारा और नीतियों के आधार पर एनडीए के साथ हैं लेकिन अगर हम यह कहते हैं कि हमारे साथ अन्याय किया गया है तो इसमें कुछ झूठ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम जिस प्राथमिकता के लायक थे वह हमें नहीं मिली। 

prachi

Advertising