बिहार के बेउर जेल में आतंकियाें का जंगलराज!

Friday, Oct 14, 2016 - 05:33 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर में बंद आतंकियों के नियमित भोजन जांच का विरोध करने पर जेल प्रशासन ने इसे और सख्त कर दिया है। जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने आज यहां बताया कि जेल में बंद आतंकियों ने गुरूवार की सुबह परोसे जाने वाले नाश्ते की जांच का विरोध किया था। 

भोजन की जांच कर रहे थे विराेध
उन्होंने कहा कि भोजन की जांच एक सामान्य प्रक्रिया है और रोज की तरह जेल अधिकारी गुरूवार को भी कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की जांच कर रहे थे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके भोजन में कोई जहरीला या अन्य हानिकारक पदार्थ तो नहीं जो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। इसी दौरान कैदियों ने इसका विरोध किया। हालांकि जेल प्रशासन की सख्ती के बाद तत्काल पूरे मामले को शांत करा दिया गया।   

हुंकार रैली में किए थे बम धमाके
उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी की पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली के दौरान हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी उमर सिद्दीकी समेत दस आतंकवादी बेउर जेल में बंद है। बेऊर कारा में बंद आतंकियों पर प्रमुख पर्यटक स्थल बोधगया में बम विस्फोट करने का भी आरोप है। 
 

Advertising