बिहार में बिछेगा उद्योगों का जाल, लोगों को मिलेेंगे रोजगार: जय कुमार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 12:29 PM (IST)

पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में भारी संख्या में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग लगेंगे। इन उद्योगों के कारण अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

सिंह ने यहां के इंद्रपुरी स्थित शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रथम वार्षिकोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी जी सी ने राज्य के मढ़ौरा में डीजल इंजन कारखाना लगाया है। इस कारखाने के कारण कई पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि अब बिहार सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) सिटी की ओर बढने जा रहा है और इसमें हजारों छात्रों को रोजगार मिलने की संभावना है।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ओर अग्रसर है। अब राज्य के बच्चों को इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जा रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News