डीएम ने श्रावणी मेले की तैयारियों का लिया जायजा, 28 जुलाई से होगी मेले की शुरुआत

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 03:33 PM (IST)

भागलपुरः प्रशासन 28 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारियों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय, अजगैबी नाथ मंदिर, गंगा तट और मार्केट का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रावणी मेला क्षेत्र के पार्किंग स्थल व कांवड़िया शिविर धाधी बेलारी का भी जायजा लिया। 

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि 28 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। इसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था और आने वाले कांवड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था मुहैया करवाई जा सके इसके चलते तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावणी मेला से संबंधित बड़ी बैठक 15 जून के बाद की जाएगी। 

इस दौरान जिले से आए व प्रखंड के तमाम अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कांवड़ियों की सुविधा के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्यों को पूरा किया जाए। इस दौरान एसपी भागलपुर सहित एसडीओ, डीएसपी सहित स्थानीय बीडीओ, सीओ और तमाम अधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News