सुधा डेयरी में दूध की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए नई कीमतें

Thursday, Sep 21, 2017 - 03:05 PM (IST)

पटनाः बिहार राज्य मिल्क फेडरेशन लिमिटेड के अन्तर्गत सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में वृद्धि कर दी है। इस महंगाई के समय में बढ़ी हुई इन कीमतों की मार मूल रुप से सामान्य जनता पर पड़ेगी। बढ़े हुए दूध की कीमतों का लाभ किसानों को मिलेगा।

सुधा डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। ये नई दरें शुक्रवार से लागू हो जाएंगी। किसानों को प्रति लीटर दूध के दाम में 2 से 4 रुपए अधिक मिलेंगे। 

ये है दूध के नए रेट
-स्मार्ट मिल्क 39 रुपए लीटर था अब 41 रूपए लीटर मिलेगा।
-टोंड मिल्क 35 रुपए लीटर था अब 37 रुपये लीटर मिलेगा।
-गोल्ड मिल्क 45 रुपए लीटर था अब 48 रूपए लीटर मिलेगा।
-गाय का दूध 37 रुपए लीटर था अब 40 रुपए लीटर मिलेगा।

बता दें कि जैसे ही दूध के दामों में बढ़ोत्तरी हुई वैसे ही दानापुर में दूध की लूट का मामला सामने आया है। गुरुवार को सुधा डेयरी की वैन से कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने 6 कैरेट दूध लूट लिया।

Advertising