लालू की छोटी बेटी पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, की पूछताछ

Tuesday, Apr 24, 2018 - 12:08 PM (IST)

पटनाः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जांच एजेंसियों ने लगातार शिकंजा कसा हुआ है। आयकर विभाग ने सोमवार को बेनामी संपत्ति के मामले में लालू की छोटी बेटी चंदा से पूछताछ की। 

दिल्ली के मुख्यालय में करीब पांच घंटे तक यह पूछताछ चली। इससे पहले भी आयकर विभाग ने दो बार नोटिस भेज कर चंदा को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई थीं। बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने हजार करोड़ रुपए की संपत्ति को जांच के दायरे में रखा है।

बता दें कि लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती, उनके पति शैलेश कुमार के अतिरिक्त राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से भी विभाग इस मामले में पूछताछ कर चुका है।  

prachi

Advertising