बिहार सरकार ने संभावित सुखाड़ को देखते हुए उठाए कई आवश्यक कदम

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 05:18 PM (IST)

पटनाः बिहार में इस बार 48 प्रतिशत कम बारिश होने से राज्य में संभावित सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने एहतियात के तौर पर कई आवश्यक कदम उठाए हैं।

मुख्य सचिव दीपक कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभावित सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार इस बार राज्य में 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जिसके कारण सरकार ने एहतियात के तौर पर कई निर्णय लिए हैं।

मुख्य सचिव ने बताया कि संभावित सुखाड़ के मद्देनजर सरकार ने किसानों की दी जाने वाली डीजल अनुदान की राशि को बढ़ाकर 50 रुपए प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में डीजल अनुदान 40 रुपए प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कि जहां सुखाड़ की स्थिति है वहां वैकल्पिक फसलों के बीज 28 जुलाई तक उपलब्ध कराने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। इस संबंध में कृषि विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News