गन्ना किसानों को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने सरकार को दिया यह आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 04:02 PM (IST)

पटना: बिहार में गन्ना किसानों को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए फैसला सुनाया है। मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन की खंडपीठ ने सरकार को आदेश देते हुए दो महीने के अंदर गन्ना किसानों को उनकी राशि का भुगतान करने को कहा है। 

राज्य के गन्ना मंत्री खुर्शिद आलम ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि गन्ना किसानों की परेशानियों को लेकर सरकार बहुत गंभीर है और जल्द ही सरकार अपने स्तर पर हरसंभव कोशिश करते हुए किसानों को राहत पहुंचाएगी। 

बता दें कि किसान अपने भुगतान को लेकर कई बार आंदोलन और विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। गन्ना किसानों ने बकाए को लेकर पटना हाइकोर्ट में अपील दायर की थी।  इसी मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने किसानों के पक्ष में यह फैसला सुनाया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News