जदयू चुनाव चिन्ह का मामलाः हाईकोर्ट ने शरद यादव को दिया बड़ा झटका

Thursday, May 10, 2018 - 05:15 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन का साथ छोड़कर राज्य में एनडीए की सरकार बनाने के बाद से ही शरद यादव ने बागी तेवर अपनाए हुए हैं। जदयू के नीतीश कुमार दल और शरद यादव दल में चुनाव चिन्ह को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले के चलते शरद यादव को बड़ा झटका मिला है। 

दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि कर्नाटक चुनाव से पहले शरद यादव दल जदयू का नाम और उनका चुनाव चिन्ह इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इस मामले में अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी। जदयू कर्नाटक चुनाव में अकेले लड़ते हुए अपना भाग्य अजमाने जा रही है। जदयू ने अपने 34 उम्मीदवार चुनावों में खड़े किए हैं।

बता दें कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों पर चुनाव होने जा रहें हैं। 15 मई को मतगणना होगी।

prachi

Advertising