बहू के आने से पहले लालू परिवार को मिली एक और खुशी, राजनीति में बढ़ा राबड़ी का कद

Saturday, May 12, 2018 - 04:26 PM (IST)

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर उनकी बहू के आने से पहले ही खुशियों का आगमन शुरू हो गया है। शादी वाले दिन ही राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल गया है। इसके चलते राजनीति में राबड़ी देवी का कद बढ़ गया है। इस संबंध में विधान परिषद के उपसभापति हारून रशीद द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार, 10 सदस्य होने पर ही किसी पार्टी के नेता को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलता है लेकिन सारे विचारों के बाद ही अधिसूचना जारी की गई है। इससे पहले भी 9 सदस्यों की संख्या होने पर प्रतिपक्ष की मान्यता मिली है। इन खबरों के चलते लालू की होने वाली बहू को उनके परिवार के लिए भाग्यशाली माना जा रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को लालू को रांची हाईकोर्ट से छह हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है। इसके अतिरिक्त शुक्रवार को तेजस्वी यादव पर लगे अवमानना के आरोपों को भी रांची हाईकोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया। बता दें कि आज राबड़ी देवी के बेटे तेजप्रताप की शादी ऐश्वर्या राय के साथ होने जा रही है। 

prachi

Advertising