दीपावली से पहले भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 03:58 PM (IST)

पटनाः बिहार में दीपावली से पहले पुलिस प्रशासन सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस दौरान उन्हें कई जगहों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है।

राज्य के पश्चिम चंपारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। वैशाली जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायणपुर गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान वहां 150 कार्टन विदेशी शराब,1 ट्रैक्टर और 2 कारें जप्त की गई है।

बेतिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज थाना क्षेत्र के पश्चिम केबिन के निकट से पुलिस ने विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों का पीछा किया तो वे मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल से 240 बोतलें विदेशी शराब मिली।

सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के बजिला गांव से पुलिस ने 2 कारों पर लदी 8 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान 1 तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा पुलिस को देखते ही फरार हो गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News