पटना के 76 थानों के कामकाज की होगी ग्रेडिंग, टॉप 3 थानों को मिलेगा 10 हजार का इनाम

Sunday, Jun 24, 2018 - 01:56 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने एक नई पहल की शुरूआत की है। पटना के 76 पुलिस थानों को उनके कामकाज के आधार पर 15 दिनों के भीतर ग्रेडिंग दी जाएगी। यह ग्रेडिंग सिस्टम 24 जून से शुरू होने वाला है। 

ग्रेडिंग के अनुसार पटना के टॉप 3 और सबसे निचले स्तर पर रहने वाले थानों को चुना जाएगा। टॉप 3 थानों के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा और 10000 इनाम भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नए सिस्टम के तहत प्रत्येक पुलिसकर्मी को हर दो महीने में पांच दिनों का अवकाश भी दिया जाएगा।

निचले पायदान पर रहने वाले थानों के थानाध्यक्ष से लेकर सिपाही तक को हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही उनसे राईफल ड्यूटी, गश्ती, पेट्रोलिंग और अन्य तरह के काम लिए जाएंगे।

डीआईजी राजेश कुमार का कहना है कि इस ग्रेडिंग सिस्टम का मुख्य उद्देश्य राज्य में बढ़ रहे अपराध को कम करना और कामकाज को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि थानों में काम करने वाले थानाध्यक्ष से लेकर सभी सिपाही हो रहे कामकाज के लिए जिम्मेवार होंगे। 

prachi

Advertising