राज्यपाल ने पीकेएल चैंपियन ‘पटना पाइरेट्स’ को किया सम्मानित

Monday, Nov 13, 2017 - 04:14 PM (IST)

पटनाः बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजभवन में प्रो-कबड्डी चैम्पियन (पीकेएल) पटना पाइरेट्स को सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि विश्वविद्यालयों में खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे।

मलिक ने कहा कि खेलकूद की दुनिया में बिहार का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। उन्होंने बिहार में सरकारी सेवाओं में खिलाडिय़ों की नियुक्ति किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बिहार में महत्वपूर्ण खेलों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय कबड्डी जैसे अन्य खेलों के विकास के लिए भी सार्थक योजनाएं तैयार की गई हैं। प्रखण्ड स्तरीय लगभग 100 खेल-स्टेडियमों के निर्माण पूरे किए जा चुके हैं तथा 187 स्टेडियमों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

राज्यपाल ने कहा कि ‘प्रो-कबड्डी चैम्पियनशिप’ में लगातार तीसरी बार सफलता अर्जित कर ‘पटना पाइरेट्स’ की टीम ने कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन किया है। उन्होंने टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल सहित टीम के सभी खिलाडिय़ों और पदाधिकारियों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। 

Advertising