भवन निर्माण विभाग का फैसला, अब तेजस्वी से जबरन खाली करवाया जाएगा सरकारी बंगला

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 01:58 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद के पूर्व मंत्रियों का बंगला बल पूर्वक खाली करवाने के लिए भवन निर्माण विभाग ने पटना जिला प्रशासन को पत्र जारी कर दिया है। इसको लेकर राजद के नेताओं ने आपत्ति भी व्यक्त की है। 

विभाग ने तेजस्वी-तेजप्रताप को नया बंगला आवंटित करते हुए उन्हें पुराना बंगला खाली करने का नोटिस जारी कर दिया था। तेजस्वी प्रसाद यादव को नेता प्रतिपक्ष के नाते 1, पोलो रोड स्थित आवास आवंटित किया गया था। इसके बावजूद तेजस्वी ने अपना पुराना सरकारी आवास नहीं छोड़ा जो उन्हें बिहार के उपमुख्यमंत्री रहते हुए मिला था।

इसके अतिरिक्त राजद के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, चंद्रिका राय, शिवचन्द्र राम, आलोक मेहता और पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर को बंगला खाली करने की जानकारी दे दी गई है। बता दें कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पहले ही सरकारी बंगला खाली कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News