हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आकर चार की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 11:53 AM (IST)

बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत धनुकी गांव के समीप 11000 वोल्ट के विद्युत तार के अचानक टूटकर गिरने से उसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर निशित प्रिया ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में अनिल रावत एवं उनके भाई अनुज रावत, विलास दास और सरवन दास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग उस समय उक्त बिजली के तार की चपेट में आ गए जब वे अपने-अपने खेत में पटवन का काम कर रहे थे।

प्रिया ने बताया कि उक्त बिजली के तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस जाने उन्हें इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, परन्तु उन्होंने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिजली के उक्त तार के अचानक टूटने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News