हल्की बारिश से बिगड़ी सड़कों की सूरत, अपने ही विधानसभा क्षेत्र में फंसे पूर्व सीएम मांझी

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 02:47 PM (IST)

गयाः बिहार में सरकार के दावों की पोल उस समय खुल गई जब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का काफिला अपने ही विधानसभा क्षेत्र में हल्की बारिश के बाद फंस गया। पूर्व मुख्यमंत्री आधा घंटा रास्ते में फंसे रहे।
PunjabKesari
जीतन राम मांझी इमामगंज प्रखंड के मसारी गांव से होते हुए इमलिया गांव के एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान काफिले के आगे चल रहे पुलिस वाहन व एम्बुलेंस तीन फीट कीचड़ में फंस गई और करीब आधे घंटे तक काफिला रुका रहा। इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला थम गया और सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों को कीचड़ से निकाला। 

इस पर मांझी ने कहा कि जब बरसात आती है तभी ठेकेदार इन इलाकों में निर्माण कार्य शुरू करते हैं और यह निर्माण कार्य तीन सालों से किया जा रहा है जो अभी तक पूरा नही हुआ है। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत करेंगे।
PunjabKesari
राजद के पोस्टर में पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बहू की फोटो लगने पर मांझी ने कहा कि बिहार में दो दर्जन से अधिक लोग एेसे हैं जिनका परिवार राजनीति में है, हम इसे परिवारवाद नहीं कहते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News