पूर्णिया पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मांझी, कहा- राज्य की कानून व्यवस्था हो चुकी है चौपट

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 03:32 PM (IST)

पूर्णियाः पूर्व मुख्यमंत्री व हम(हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष शनिवार को पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। 

मांझी ने मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण मामले की सीबीआई द्वारा जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के बालगृहों की जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में बड़े-बड़े लोगों की संलिप्तता है।

जीतन राम मांझी ने हार्दिक पटेल के बिहार आगमन पर कहा कि बिहार में पिछड़े लोग आपस में बंटे हुए हैं। हार्दिक पटेल उनको संगठित करने आए हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल के बिहार आगमन से महागठबंधन को फायदा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News