शराबबंदी कानून पर खड़े हुए सवाल, समस्तीपुर में 179 कार्टन विदेशी शराब बरामद

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 01:02 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। इस प्रकार की घटनाएं राज्य के शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा करती हैं। लगातार राज्य से भारी मात्रा में शराब बरामद की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव से पुलिस ने शनिवार की देर रात 179 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। सदर पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर आधारपुर गांव से ट्रक पर लदा 179 कार्टन में रखा 1611 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। मौके से किसी को गिरफ्तार नही किया जा सका है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि 30 अप्रैल को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव से पुलिस ने दो वाहनों के साथ 153 कार्टन विदेशी शराब बरामद की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News