अवैध बालू खनन मामले में लालू के करीबी के खिलाफ FIR दर्ज

Thursday, Aug 31, 2017 - 05:10 PM (IST)

बिहारः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ अवैध बालू खनन आरोप में FIR दर्ज करने का मामला सामने आया है। खनन विभाग द्वारा विधायक समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। विभाग के अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है और विभाग अपनी तरफ से भाई वीरेंन्द्र को आरोपी मान चुका है।

बता दें कि खनन विभाग के निदेशक ने 30 जुलाई को बिहटा थाने के कांड संख्या 520/17 में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान पता लगा कि भाई वीरेंद्र की निगरानी में बालू का अवैध खनन, भंडारण और आपूर्ति का काम चल रहा है, तभी उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।     


 

Advertising