ट्रेनिंग घोटाला: IAS अधिकारियों समेत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Tuesday, Oct 31, 2017 - 12:35 PM (IST)

पटना: बिहार में महादलित विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग देने के नाम पर हुए घोटाले को लेकर निगरानी विभाग ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों समेत दस लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। वरिष्ठ अधिकारियों में केपी रमाया, एसएम राजू और रवि मनुभाई परमार शामिल हैं। 

महादलितों के विकास के लिए सरकार ने मिशन का गठन करते हुए 2010 से काम शुरु किया। ट्रेनी का गलत आंकड़ा और गलत खर्च दिखाकर करोड़ों का घपला उजागर होने के बाद मिशन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग की।

मुख्य सचिव ने घोटाले की जांच निगरानी को सौंपी है। विभाग द्वारा अधिकारियों के साथ पूछताछ और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

Advertising