नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर फेरा पुलिस ने पानी, नदी में ले जाकर बम को किया विस्फोट

Wednesday, Jan 31, 2018 - 05:12 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले में उस सयम हड़कंप मच गया जब बुधवार एक स्कूल के गेट पर बच्चों ने एक बोरी में बम के आकार का कुछ रखा हुआ देखा। इसे देखते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की स्कूल में बम ब्लास्ट करने की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक घटना परैया थाना के मंझार उत्क्रमित उच्च विद्यालय की है। बुधवार सुबह स्कूल के गेट संदिग्ध वस्तु को सबसे पहले सोमनाथ नाम के छात्र ने देखा और उसने बिना समय गंवाए तुरंत स्कूल के हेडमास्टर को सूचना दी। हेडमास्टर ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही सभी छात्रों को संबंधित भवन के समीप जाने से मना कर दिया गया। 

नदी में ले जाकर बम को विस्फोट कर उड़ाया
जिसके बाद परैया पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस ने बम निरोधक दस्ता को सूचना दी। एसएसबी की टीम ने नदी में ले जाकर बम को विस्फोट कर उड़ाया। सुरक्षाबलों के मुताबिक स्कूल भवन को उड़ाने साजिश थी इसका शिकार स्कूल के छात्र और शिक्षक भी हो सकते थे। वहीं इलाका नक्सल प्रभावित बताया जा रहा है। 

Advertising