बिहार के बेगूसराय में RJD MLA उपेंद्र पासवान के घर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

Saturday, Feb 03, 2018 - 12:05 PM (IST)

बेगूसरायः बेगूसराय के बखरी से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक उपेंद्र पासवान के घर पर शुक्रवार शाम बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। इस घटना से एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश भागने में सफल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक घटना बेगूसराय के राजद विधायक उपेंद्र पासवान के घर की है। जहां मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश उपेंद्र के घर पर शाम को पहुंचे और उनके घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद हवा में फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। 

विधायक बाल बाल बच गए
इस हमले में राजद विधायक तो बाल बाल बच गए, लेकिन उनके घर में मौजूद दो लोगों को गोली लगी है। जिन 2 लोगों को गोली लगी उनमें से 1 के पेट में  और दूसरे के पैर में गोली लगी है। घायल व्यक्तियों में से 1 स्थानीय शिक्षक है। 

पुलिस ने साधी चुप्पी
इस घटना के बाद तुरंत बेगूसराय पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी साधी हुई है और कुछ भी बोलने से बच रही है। हालांकि, अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
तेजस्वी यादव ने नीतीश पर बोला हमला
अपने विधायक के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्विटर के माध्यम से नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला और कहा कि  प्रदेश में जब भी ऐसी घटनाएं होती है तो सीएम नीतीश कुमार मौनी बाबा बन जाते हैं।

Advertising