एक एडमिट कार्ड पर परीक्षा देने पहुंची 2 छात्राएं, फर्जी छात्रा को लिया हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 01:51 PM (IST)

सीवान(निरंजन कुमार): बिहार में बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है। प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच एक छात्रा द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, एक छात्रा किसी दूसरी लड़की के एडमिट कार्ड पर परीक्षा देने पहुंच गई। आर के मिशन हाई स्कूल पहुंचने पर दोनों लड़कियां सीट के लिए झगड़ने लगी। अधिकारियों द्वारा जांच करने पर पता चला कि अमीषा नाम की लड़की का एडमिट कार्ड सही है दूसरी लड़की मनीषा को हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मनीषा फर्जी तरीके से परीक्षा देने पहुंची थी।
PunjabKesari
हिरासत में ली गई छात्रा मनीषा का कहना है कि गार्जियन के डर से वह एग्जाम देने चली गई थी वहीं मनीषा के पिता का कहना है कि वह पढ़े लिखे नहीं हैं और उन्होंने बच्ची को फॉर्म भरने के लिए पैसे दिए थे। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए मनीषा को जेल भेजा जा रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News