छोटे कारोबारियों को हर माह रिटर्न दाखिल करने से मिले छूट: सुशील

Friday, Oct 06, 2017 - 11:36 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जीएसटी लागू होने के बाद से छोटे कारोबारियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर परिषद् से डेढ़ करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले व्यवसायियों को प्रत्येक माह रिटर्न दाखिल करने से छूट देने की अपील की है। 

मोदी ने कहा कि जीएसटी परिषद् की शुक्रवार को होने वाली बैठक में वह परिषद् के सदस्यों से अपील करेंगे कि जिन कारोबारियों के कारोबार का टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए तक है उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल करने से छूट देकर उनके लिए प्रत्येक तीन माह पर विवरणी देने के उपायों पर विचार करें।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 65 प्रतिशत छोटे कारोबारी हैं। यदि इन्हें प्रत्येक महीने की जगह तीन माह पर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाए तो सरकार के राजस्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और इन कारोबारियों को भी राहत मिल जाएगी। 

Advertising