शिक्षकों की शर्मनाक हरकतः छात्रों के साथ निकले थे एजुकेशन टूर पर, शराब पीने पहुंच गए नेपाल

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 12:58 PM (IST)

पटनाः बिहार से शिक्षकों की शर्मनाक हरकत सामने आई है। राज्य में शराबबंदी लागू होने के कारण शिक्षक एजुकेशन टूर पर निकले छात्रों को लेकर नेपाल चले गए और वहां शिक्षकों ने शराब का सेवन किया। शराब का सेवन करने के बाद शिक्षकों ने दो बार बस में उल्टी भी की। बस की सफाई कुक और छात्रों ने की।

जानकारी के अनुसार, जिस स्कूल की यह घटना है उसका नाम बावनगंज मिडिल स्कूल है। यह स्कूल राजधानी पटना से 300 किमी दूर है। 40 छात्रों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत एक दिन के लिए भागलपुर के विक्रमशीला लेकर एजुकेशन टूर पर जाना था।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, बावनगंज पंचायत के मुखिया बलराम महौली ने बताया कि छात्रों ने नेपाल से लौटकर परिजनों से इस बारे में शिकायत की। छात्रों की शिकायत पर परिजनों ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षा अधिकारी के साथ वरिष्ठ जिला अधिकारी दिनेश चंद्ररॉव स्कूल में पहुंचे। 

पंचायत के मुखिया बलराम महौली ने बताया कि छात्रों का कहना है कि नेपाल से लौटते वक्त शिक्षक और टोला सेवक ने उन्हें बस में बैठने को कहा। कुछ देर बाद शिक्षक और चार टोला सेवक नशे की हालत में बस में आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News