शिक्षा से ज्यादा सशक्तिकरण किसी चीज से नहीं होता: मलिक

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 02:03 PM (IST)

पटना: बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यपाल मलिक ने कहा कि शिक्षा से ज्यादा सशक्तिकरण किसी चीज से नहीं होता है। पटना स्थित नाट्रेडेम एकेडमी के ‘वार्षिक खेल दिवस’ समारोह का औपचारिक उद्घाटन करते हुए मलिक ने कहा कि शिक्षा से ज्यादा सशक्तिकरण किसी चीज से नहीं होता है। अगर शिक्षा बेहतर होगी तो कोई भी बच्चा कुछ भी हासिल कर सकता है।

मलिक ने कहा उसी राष्ट्र की मानवीय सभ्यताओं ने तरक्की की है, जहां शिक्षा एवं संस्कृति के विकास पर सर्वाधिक ध्यान दिया गया है। बेहतर शिक्षा देने वाले शिक्षण संस्थान देश की तरक्की का रास्ता तैयार करते हैं। शिक्षा से ताकतवर कुछ भी नहीं। इससे देश तेजी से तरक्की करता है। 

मलिक ने कहा कि ब्रिटेन और जर्मनी जैसे विकसित देश यह ख्याल रखते हैं कि युद्ध के दौरान शिक्षण-संस्थानों पर हमले नहीं किए जाएंगे। हर विकसित देश शिक्षा के महत्व को समझते हैं और शिक्षा-व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में ही अपने राष्ट्र की पूरी भलाई समझते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News