पटना: भारी बारिश के चलते बेली रोड इलाके में धंसी सड़क, जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 11:51 AM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना और अन्य जिलों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश से जहां एक तरफ लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है वहीं दूसरी तरफ जनजीवन भी प्रभावित हो रही है। बारिश के कारण रविवार को पटना के बेली रोड इलाके में सड़क धंस गई है। सीएम नीतीश कुमार हालातों का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, जू के रास्ते बेली रोड जाने वाले और दानापुर को पटना से जोड़ने वाले सड़क पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य के चलते सड़क के एक हिस्से की खुदाई की गई थी। भारी बारिश के कारण बेली रोड का एक हिस्सा धंस गया है। इसके चलते यातायात काफी बाधित हो रहा है। ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है। सोमवार तक यातायात दोबारा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। 
PunjabKesari
सड़क धंसने की सूचना मिलने पर पुल निगम के अधिकारी और चीफ इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अतिरिक्त भारी बारिश के कारण नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू समेत सभी वार्ड में पानी भरने से मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News