भारत पेट्रोलियम का टैंकर पलटने से चालक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 12:04 PM (IST)
बेतियाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर गांव के निकट बुधवार देर रात एक टैंकर के पलट जाने से चालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलवाकुमारी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह (50) नवलपुर गांव स्थित पेट्रोलपंप से डीजल लेने के बाद लौरिया जा रहा था तभी उसका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया।
इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर भारत पेट्रोलियम का था। सूत्रों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।