बिहार के गन्ना मंत्री का विवादित बयान, कहा- भगवान ने चाहा तो जल्द होगा भुगतान

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 06:36 PM (IST)

पश्चिमी चंपारणः बिहार के गन्ना मंत्री खुर्शीद आलम ने गन्ना किसानों को लेकर विवादित बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि राज्य के किसान भगवान भरोसे हैं। मंत्री के इस बयान पर किसान नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। 

बिहार के बगहा में थारू कल्याण महासंघ के अधिवेशन में गन्ना मंत्री ने यह बयान दिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश भी शामिल हुए। जहां एक तरफ नीतीश कुमार ने किसानों को राहत देते हुए कहा कि गन्ना किसानों को जल्द ही भुगतान किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ मंत्री ने कहा कि भगवान ने चाहा तो दो माह में बिहार के गन्ना किसानों का भुगतान हो जाएगा। 

बता दें कि किसान गन्‍ना उपजाकर कारखानों में देते हैं ताकि उनकी मेहनत और उपज की उचित कीमत मिल सके लेकिन महीनों तक उन्‍हें भुगतान नहीं किया जाता है। इसके चलते किसानों को बहुत सी परेशानियों का सामना करन पड़ता है। बगहा के तिरुपति चीनी मिल पर करीब 150 करोड नए सीजन का बकाया है। किसानों की खेती पैसे के अभाव में नही हो रही। कई किसानों की बेटियों की शादी पैसों की कमी के कारण रुकी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News