जदयू के राज्यसभा सदस्य का विवादित बयान, पार्टी ने किया किनारा

Sunday, Oct 22, 2017 - 07:18 PM (IST)

पटनाः जदयू की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। यह मुश्किलें कोई ओर नहीं उनकी पार्टी के सदस्य ही बढ़ा रहे हैं। जदयू के राज्यसभा सदस्य पवन वर्मा ने चुनाव आयोग और सरकार पर तंज कसते हुए विवादित बयान दिया है। वहीं दूसरी तरफ जदयू के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उनके इस बयान का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।

पवन वर्मा ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करते हुए निष्पक्ष रुप से जांच करने को कहा था। उन्होंने गुजरात चुनाव की तिथि घोषित नहीं करने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना भी की। इस बयानों के चलते उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने बयान पर अडिग हैं।

राज्यसभा सदस्य पवन वर्मा ने हंगर इंडेक्स पर भारत के 100वें स्थान पर आ जाने को लेकर ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। उनके इस बयान का जवाब में त्यागी ने कहा कि किसी देश की आर्थिक स्थिति के लिए कोई एक सरकार जिम्मेदार नहीं होती।  

Advertising