फर्जी डिग्री घोटाले का हुआ खुलासा, पटना के इंस्‍टीच्‍यूट में की गई छापेमारी

Wednesday, Feb 21, 2018 - 04:47 PM (IST)

पटनाः बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर आए दिन तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहें हैं। पटना पुलिस द्वारा मेडिकल व इंजीनियरिंग सहित कई तरहे की फर्जी डिग्री के घोटाले का पर्दाफाश किया गया है। इसके अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को पटना के खाजपुरा स्थित रॉयल इंस्‍टीच्‍यूट में छापेमारी की। 

तेजस्वी ने साधा निशाना 
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घोटाले को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में फर्ज़ी डिग्रीयों की मंडी है। आप 20 हजार से लेकर 4 लाख में आईटीआई से लेकर इंजीनियरिंग डिप्लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री, बीए, बीएड, एमए, एमबीए तक की कोई भी डिग्री ख़रीद सकते हैं। 

शिक्षा मंत्री के आदेश पर की गई छापेमारी 
बिहार के शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद हुई छापेमारी से पता चला कि रॉयल इंस्‍टीच्‍यूट में पैसे लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, बीएड आदि की फर्जी डिग्रियां दी जाती हैं। संस्‍थान के निदेशक इश्तियाक अहमद ने फर्जी डिग्री के आरोपों से इन्‍कार किया। पटना पुलिस द्वारा इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर छापेमारी की।

Advertising