BJP के काला दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे धमेंद्र प्रधान, दिया यह बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 06:22 PM (IST)

पटना: देश में आपातकाल की 43वीं बरसी पर भाजपा पूरे देश में काला दिवस मना रही है। इसके तहत केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती होने की बात कही है। 

धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कर्ज की वजह से तेल के दाम बढ़े। उन्होंने कहा कि मई माह के अंत से लेकर अब तक एक महीने में पेट्रोल की कीमत में करीब ढाई रुपए और डीजल की कीमत में करीब दो रुपए की कटौती हुई है। 

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने ओपेक(तेल निर्यातक देशों का संगठन) में बहुत ही समझदारी से अपनी बात रखी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत के साथ ओपेक को लंबे समय तक व्यापार के लिए अच्छे संबंध बनाकर रखने हैं तो उसे भारत के ग्राहकों के लाभ को ध्यान में रखना होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News