बढ़ रहे अपराध की समीक्षा करने DGP पहुंचे बेगूसराय, जमीनी विवाद को बताया इसका मूल कारण

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 01:49 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में अपराध की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। बिहार पुलिस राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। बिहार के डीजीपी विभिन्न-विभिन्न जिलों में जाकर अपराध की समीक्षा कर रहें हैं। इस दौरान उन्होंने अपराध का मूल कारण जमीनी विवाद को बताया है।

डीजीपी केएस द्विवेदी ने बेगूसराय पहुंचकर अपराध की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जमीन के कारण बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए हर शनिवार को थाना प्रभारी जनता दरबार लगाएं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब वो बैंक से अधिक रकम निकालने जाएं तो थाने में इसकी सूचना दें ताकि ऐसे लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। 

राज्य में बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए डीजीपी अपराध की समीक्षा करने विभिन्न-विभिन्न जिलों में जा रहें हैं। उन्होंने यह माना है कि राज्य में अपराध बढ़ रहा और उनका कहना है कि इसको रोकने के लिए योजनाओं पर काम किया जा रहा है। बढ़ रहे अपराध को लेकर आम जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News