बिहार विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी बुलंद हैं ओवैसी के हौंसले

Saturday, Nov 28, 2015 - 05:17 PM (IST)

किशनगंज:आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलिमीन के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनके हौंसले अभी भी बुलंद हैं। ओवैसी ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जिस मजबूती से मजलिसे इत्तेहादुल की नींव खड़ी की है वह आने वाले समय में बड़ी इमारत के रुप में दिखेगी। 
 
उन्होंने बिहार की महागठबंधन सरकार को मुबारकवाद देते हुए कहा कि नई सरकार के कार्यकाल में यदि दलितों और अल्पसंख्यकों के नाइंसाफी होगी तो मजलिसे इत्तेहादुल उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। इत्तेहादुल मुसलिमीन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अख्तरुल ईमान ने इस मौके पर कहा कि उनकी पार्टी आगामी ग्राम पंचायत चुनावों में पूरे दमखम से उतरेगी और अच्छी कामयाबी हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में मजबूती से संगठन खड़ा करेगी।
Advertising