जम्मू-कश्मीर में अस्थिर हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: सुशील मोदी

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 02:51 PM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर में अस्थिर हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता लश्कर-ए-तैयबा की भाषा बोल रहे हैं और कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन कर रहे हैं।

बीजेपी नेता ने ट्वीट कर लिखा कि, वैष्णो देवी और भगवान अमरनाथ की भूमि जम्मू-कश्मीर सांस्कृतिक, भौगोलिक और संवैधानिक रूप से भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन कांग्रेस ने धारा-370 और अलगाववादियों का समर्थन कर हालात बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस कश्मीर को भारत से अलग करने की साजिश के खिलाफ डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया, वहां के कांग्रेसी नेता लश्कर-ए-तैयबा जैसे बयान जारी कर रहे हैं। 


बता दें कि आगामी 27 जून से अमरनाथ यात्रा का आरंभ होना है, जहां हजारों यात्री हर साल भगवान शिव का दर्शन करने जाते हैं। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। धारा 370 भारतीय संविधान सबसे विवादित अनुच्छेद है। इसके अनुसार जम्मू-कश्मीर को कुछ विशेष अधिकार मिले हैं।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News