10वीं के परिणामों में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, बिहार बोर्ड कार्यालय के बाहर किया हंगामा

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 05:07 PM (IST)

पटनाः बिहार बोर्ड द्वारा घोषित किए गए मैट्रिक परीक्षा के परिणामों में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस के बार छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा छात्रों को आश्वासन देने पर उन्होंने प्रदर्शन को खत्म किया और अपने-अपने घर लौट गए। 

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कई छात्रों की मार्कशीट इन्कम्प्लीट है जिसके चलते उन्हें यह भी पता नहीं चल रहा है कि वह पास हैं या फेल। बोर्ड द्वारा परिणाम जारी किए जाने के बाद स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 28 जून से ऑनलाइन आवेदन किया जाना था लेकिन वेबसाइट के सही ढंग से काम नहीं कर पाने के कारण छात्र असंतुष्ट हैं। इसके चलते उन्होंने बोर्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। 

छात्रों द्वारा प्रदर्शन करने पर अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के बीच से डेलीगेशन को बुला कर जल्द ही उनकी समस्याओं को दूर किए जाने का आश्वासन दिलाया। अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने पर छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News