बिहारः विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी का रेल चक्का जाम

Sunday, Jun 10, 2018 - 11:40 AM (IST)

पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रविवार जाप(जन अधिकारी पार्टी) के कार्यकर्त्ता रेल चक्का जाम कर रहें हैं। इसके चलते कार्यकर्त्ताओं ने जगह-जगह ट्रेनों को रोका जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

आरा के रेलवे स्टेशन पर जाप के कार्यकर्त्ताओं ने लेकुर्ला पटना 13202 एक्सप्रेस ट्रेन को डाउन लाइन पर रोक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जाप के कार्यकर्त्ताओं ने सुबह से ही आरा के रेलवे स्टेशन पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को ले प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कार्यकर्त्ताओं ने पटना के बाढ़ में रेल परिचालन ठप कर दिया। डाउन लाइन पर अमृतसर-हावड़ा मेल और इसके बाद पटना आने वाली गरीब रथ एक्‍सप्रेस को भी रोक दिया।

जाप कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि चुनाव से लेकर अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही दिया जाना सही बात नही है। वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए कई पार्टियों ने अब केंद्र सरकार से अपनी मांगे तेज कर दी है।

prachi

Advertising