ग्रामीणों की मांग- 'बदला स्टेशन' का नाम 'शहीद किशोर कुमार मुन्ना स्टेशन' रखा जाए

Friday, Feb 23, 2018 - 03:40 PM (IST)

खगड़िया(अमित कुमार): बिहार के खगड़िया जिले के शहीद जवान किशोर कुमार मुन्ना की शहादत पर सहरसा रेलखंड के बदला स्टेशन का नाम उनके(शहीद के) नाम पर रखने की मांग की जा रही है। यह मांग स्थानीय ग्रामीणों ने उठाई है। 

जानकारी के अनुसार, लोक गायक सुनील छैला बिहारी शुक्रवार को शहीद के घरवालों से मिलने उनके गांव पहुंचे थे इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने यह मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि शहीद जवान का नाम अमर करने के लिए बदला स्टेशन जो शहीद मुन्ना के घर के पास का स्टेशन है उसका नाम बदलकर शहीद किशोर कुमार मुन्ना स्टेशन कर दिया जाए। 

ग्रामीणों की इस मांग पर सुनील छैला बिहारी का कहना है कि मांग जटिल आवश्य है लेकिन ना पूरा होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष सामूहिक रूप से यह मांग रखी जाएगी। शहीद जवान ने अपनी शहादत से पूरे राज्य का नाम देश में रोशन किया है। बता दें कि 11 फरवरी को आतंकियों से लोहा लेते समय घायल हुआ जवान इलाज के क्रम में शहीद हो गया था जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।  
 

Advertising