गरीब सवर्णों को मिले 15 प्रतिशत आरक्षणः रामविलास पासवान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 05:58 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने गरीब सवर्णों को भी 15 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्‍ट को लेकर मोदी सरकार गंभीर है वह दलितों के साथ कुछ भी अनुचित नहीं होने देगी।

2019 लोकसभा चुनावों से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां दलितों के आरक्षण का मुद्दा उठाकर आगे का रास्ता तय करना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री जहां एक तरफ दलितों के आरक्षण को जारी रखने की बात कह रहें हैं। साथ ही वह गरीब सवर्णों को भी आरक्षण दिलवाना चाहते हैं। पासवान का कहना है कि एससी-एसटी एक्‍ट मामले पर अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला केंद्र सरकार के पक्ष में नहीं आता है तो सरकार इस मामले पर अध्‍यादेश जारी करेगी।

रामविलास पासवान का कहना है कि न्‍यायपालिका में भी कुछ ही परिवारों का कब्‍जा है, इसलिए हम लोग इंडियन ज्यूजिशियल सर्विस के गठन के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि प्रमोशन में भी अारक्षण लागू होना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News