रालोसपा अध्यक्ष की मांग- CM माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 01:23 PM (IST)

पटनाः रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि कुछ लोग राज्य में शांति के माहौल को खराब करना चाह रहें हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने किसी का काम नहीं लिया है। माना जा रहा है यह बयान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम वाले चौराहे को लेकर हुए दंगे से जुड़ा है। इस घटना पर भाजपा नेताओं की अलग-अलग राय सुनने को मिली थी। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का कहना था कि यह घटना भूमि विवाद से जुड़ी है तो वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि यह घटना चौराहे का नाम मोदी चौक रखने पर घटी है। 

भाजपा की सहयोग पार्टी लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी कहा था कि भाजपा को सबका साथ सबका विकास नीति पर काम करना होगा। सहयोगी दलों के इन बयानों पर भाजपा को ध्यान देने की आवश्यकता है। 

बता दें कि दरभंगा में एक भाजपा नेता के पिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। कहा जा रहा था कि इलाके में चौक का नाम मोदी चौक रखने पर यह घटना हुई है जबकि राज्य सरकार ने इसे भूमि विवाद का मामला बताया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News