दीपक कुमार बने बिहार के अगले मुख्य सचिव, सरकार ने अधिसूचना की जारी

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:04 PM (IST)

पटनाः 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे। नए मुख्य सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल 2020 में फरवरी महीने तक होगा। इस फैसले पर कैबिनेट की ओर से मुहर लगा दी गई है और सरकार द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। 

वर्तमान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। वह रिटायर होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के रूप में काम करेंगे। वर्तमान में दीपक कुमार नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के चेयरमैन का दायित्व संभाल रहें हैं।

बता दें कि मंगलवार को बिहार प्रशासनिक महकमे में भारी फेरबदल किया गया है। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों का तबादला किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News