सरकारी अधिकारियों का कारनामा, रेलवे की जमीन पर योजना के नाम पर दिया 30 लोगों को घर

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 07:21 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले से सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 30 ग्रामीणों के साथ धोखा करने का मामला उजागर हुआ है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से पैसे ठगकर उन्हें रेलवे की सरकारी जमीन पर आवास दे दिए। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने 30 लोगों से 10 हजार रुपए प्रति किश्त लेकर रेलवे की जमीन पर आवास दे दिया। पहले तो रेलवे विभाग का अधिकारियों के इस कारनामे पर ध्यान नहीं गया। कई साल बाद रेलवे विभाग ने इन आवास लाभुकों के पास एक नोटिस भेज दिया। नोटिस में लाभुकों को 5 दिनों के अंदर घर खाली करने को कहा गया। बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के मिले आवास को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी गैर कानूनी बताया। 
PunjabKesari
मामले के उजागर होने पर ग्रामीणों में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और रेलवे विभाग भी सकते में आ गया है। विभाग द्वारा इस मामले की जांच कर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News