''मुझे पार्टी में रखने या हटाने का फैसला जल्द करें''

Friday, Sep 22, 2017 - 02:15 PM (IST)

पटनाः बिहार में कांग्रेस के बीच चल रहे सियासी घमासान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पार्टी की तरफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने पार्टी आलाकमान से सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि मुझे पार्टी में रखने या हटाने का फैसला जल्द करें।

अशोक चौधरी ने कहा है कि मेरी हालत स्कूल के उस बच्चे जैसे हो गई, जो 99 फ़ीसदी नम्बर लेकर आने के बाद भी मार खाता है। उनका मानना है कि महागठबंधन टूटने के बाद से बिहार में कांग्रेस की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है।

इसी बीच नेता दिलीप चौधरी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी हमारे बारे में नही सोच रहे तो हमें ही सोचना होगा।

बता दें कि पार्टी टूट की कगार पर पहुंच चुकी है। कांग्रेस के कई विधायक पार्टी से अलग होकर जदयू के साथ जाने के तैयार हो चुके हैं। 


 

Advertising